दिल्ली और मुम्बई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के अनुभवी  डॉक्टर अब भदोही में

Share

भदोही। रविवार को रेवड़ा परसपुर इंद्रामिल चौराहा स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैंसर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के पूर्व सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ0 राजेश कुमार ने 20 मरीजों को देखा और उपचार किया तथा कुछ मरीजों को सर्जरी की सलाह भी दिया गया। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि भदोही में अत्यधिक कैंसर के मरीज देखे गए जिसमें पुरुषों में सर्वाधिक मुख का कैंसर जो तंबाकू गुटका और सिगरेट के सेवन से होता है। बताया महिलाओं में बच्चेदानी एवं स्तन कैंसर सर्वाधिक पाया गया है। उन्होंने कैंसर के लक्षण को बताया कि लगातार वजन घटना, भूख न लगना, लगातार कमजोरी का होना, शरीर मे कहीं गांठ होना, शरीर के किसी भाग से लगातार खून निकलना, मुंह मे या शरीर के किसी भाग में घाव का न भरना, महिलाओं में स्तन में गांठ का होना, स्तन से और बच्चेदानी से खून व पानी का गिरना, पीलिया का ठीक न होना, लगातार कब्ज की समस्या होना आदि कैंसर के लक्षण होते है जिसका समय से जांच कर उपचार कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीमारी से घबराएं नही, कैंसर का इलाज संभव है। ज्ञात जो कि जीवन धारा हॉस्पिटल में डॉक्टर राजेश कुमार विगत चार वर्षो से कैंसर मरीजों का उपचार प्रत्येक रविवार को कर रहे हैं। इस समयाअवधि में उन्होंने इलाज वह ऑपरेशन तथा कीमोथेरेपी भी किया। वहीं जीवन धारा  हॉस्पिटल के निदेशक व मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने नौजवानों को नशे की आदत से दूर रहने की सलाह दी एवं स्वस्थ जीवन शैली व नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। श्री पटेल ने कहा कैंसर से बचाव ही कैंसर का इलाज है। उन्होंने बताया कि अगला निःशुल्क कैंप 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को होगा जो सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक कैम्प लगा रहेगा। मरीजो को चाहिए कि वे जीवनधारा हॉस्पिटल में आकर अपना जांच कराकर उपचार कराएं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *