भदोही। निर्यातकों का प्रतिनिधि मंडल ग्लोबल ओवरसीज के पॉर्टनर एवं वरिष्ठ कालीन निर्यातक संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर में आई वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मिल कर 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होने वाले 43बी नियम में छूट/बदलाव के लिए पत्र सौंपा। वहीं निर्यातकों ने मंत्री अनुप्रिया के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संवाद किया। बैठक में निर्यातक संजय गुप्ता, अशफाक अंसारी, बॉबी, अमित मौर्या, खंडेलवालजी, बुधियाजी व अब्दुल सत्तार सहित उद्यमियों द्वारा एक संबंधित मेमोरेंडम प्रस्तुत किया गया। मेमोरेंडम में 43बी नियम में आराम की मांग की गई, जो व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उद्यमियों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखेगी और व्यवसाय के माध्यम से आराम की व्यवस्था में सुधार करेगी। आगामी दिनों में इस मुद्दे पर और विस्तृत चर्चा की जाएगी। वहीं मंत्री अनुप्रिया पटेल ने निर्यातकों को आश्वस्त किया कि जो भी कालीन उद्योग में अड़चनें आ रही है उन्हें हर सम्भव प्रयास कर दूर करने की कोशिश की जाएगी। कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।