भदोही कार्पेट के निदेशक पंकज बरनवाल के यहां बहुभोज में जुटी नामचीन हस्तियां

Share

भदोही। नगर के प्रतिष्ठित कालीन व्यवसायी भदोही कार्पेट के निदेशक पंकज बरनवाल के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम के पश्चात वाराणसी स्थित ताज गंगेज फाईफ स्टार होटल में बहुभोज का आयोजन किया गया। बहुभोज में राजनैतिक दल के नेता, शासनिक, प्रशासनिक अमला के साथ-साथ वरिष्ठ कालीन निर्यातक व संभ्रांतजनो ने उपस्थि होकर वर-वधु को  खुशहाल ज़िन्दगी के लिए आशीर्वाद दी गई। इस अवसर पर भदोही कार्पेट के निदेशक पंकज बरनवाल ने बहुभोज में शिरकत करने वालो का स्वागत किया। बहुभोज में समधी बृजेश गुप्ता, संजय गुप्ता द्वय ने पंकज बरनवाल को गले लगाकर वर वधु के नवजीवन की शुरआत की ईश्वर से कामना की। इस शुभ अवसर पर भाजपा विधायक विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सपा के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, ज्ञानपुर चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, ब्लाक प्रमुख विकास मिश्रा, पूर्व चेयरमैन दिलीप गुप्ता, आशीष सिंह बघेल, वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका, रिजवान अंसारी, जफर इकबाल अंसारी, सिद्धनाथ सिंह, रियाजुल हसनैन अंसारी, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना भाई, हुसैन जाफर हुसैनी, आलोक बरनवाल, सुहेल अकबर अंसारी, शादाब अकबर अंसारी, पीयूष बरनवाल, नीरज बरनवाल, अनिल बरनवाल, परवेज खां गुड्डू भाई, राशिद कमर अंसारी, उमेश शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, रामसजीवन मुन्ना, गुफरान खां, आनंद मिश्रा, बंटी गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, हरीश सहगल, पुनीत बर्मन, मुनीश श्रीवास्तव, विक्रम जैन, भरतलाल मौर्य, डॉ0 एके गुप्ता, पुनीत मेहरा, संगीता खन्ना, शालिनी मेहरा, काशी यादव, विपुल बरनवाल, सहित वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *