फिरोजाबाद। अपनी अधिवर्षता आयू पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंने वाले 3 पुलिसकर्मियों को उपहार देकर विदाई दी गई। उनके कार्यों को सराहा गया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने सोमवार को रिटायर होने वाले तीन पुलिस कर्मियो को विदाई दी। इससे पूर्व अपनी अधिवर्षता आयू पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंने वाले पुलिस कर्मी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गौतम, रेडियो उप निरीक्षक फूल सिंह, अर्दली प्यून हरिओम शुक्ला को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। उसके बाद उन्हें विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।