खाद के लिए परेशान किसान सघन सरकारी समिति पर लगी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़। जिम्मेदार बेखबर

Share

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद में किसानों के लिए खाद सरदर्द  बनी है। जहां सुबह से किसान खाद के लिए सघन समिति पर लाइन लगाकर खड़ा हो जाता है लेकिन खाद की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।  भारी संख्या में किसानों की भीड़ समितियां पर देखने मिल रही है किसानों का आरोप है सघन समिति के जिम्मेदार किसानों को खाद देने में अनाकानी कर मनमानी करते है। खाद की समस्या को लेकर टिकैत किसान संगठन के पदाधिकारी पहुंचे मौके पर समस्याओं से जिम्मेदारों को कराया अवगत।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के मकरन्दपुर कंहिजरी के बहुउद्देशीय प्राथमिक सरकारी समिति पर किसान सुबह से ही कतार में लाइन लगाकर खाद लेने के लिए खड़ा होकर अपनी बारी आने का इंतजार करता है लेकिन खाद न मिलने पर मायूस होकर घर वापस लौट जाता है लगातार रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के कई सरकारी सघन समितियां पर खाद के लिए किसान परेशान है और किसानों का आरोप है कि खाद समय से न मिलने पर गेहूं राई आलू की फसल लेट होती जा रही है जिसे कहीं ना कहीं फसल की उपज में भी असर देखने को मिलेगा अगर समय से खाद मुहैया हो जाए तो फसल की पैदावार पर असर नहीं पड़ेगा वहीं कई किसानों ने कैमरे के आगे ना बोलते हुए बताया सघन सरकारी समिति पर तैनात जिम्मेदारों की मनमानी के चलते किसान परेशान होता रहता है चेहरे देखकर खाद वितरण करते हैं जिससे कहीं ना कहीं किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है वही जिम्मेदारों का अवगत कराने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है किसान अपना पूरा दिन बर्बाद करता है समिति पर और उसके बाद भी खाद के लिए परेशान बना हुआ है। किसानों की खाद कि समस्याओं को लेकर टिकैत संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष ने शुरू किया विरोध। खाद की समस्या कि निराकरण की उठाई मांग।
वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर यादव किसानों को समिति पर खाद न मिलने की समस्याओं की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया साफ तौर पर मिलकर अध्यक्ष ने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों की खाद की समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा समिति के जिम्मेदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं और किसानों की फसल लेट होती जा रही है जिसे कहीं ना कहीं फसल की पैदावार पर असर पड़ेगा।
संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी ने पदाधिकारी के द्वारा अवगत कराई गई खाद की समस्या को लेकर जिलेे के उच्चअधिकारियों से वार्तालाप कर समस्याओं की निराकरण मांग को रखेंगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता हैं कठिन परिश्रम करने के बाद भी किसान समस्याओं से जूझता रहता है कहीं खाद तो  कहीं पानी तो लेकिन संघर्ष करने के बावजूद भी किसान को निराशा हाथ लगती है। किसानों की खाद कि समस्याओं को लेकर संगठन अब चुप नहीं बैठेगा और संबंधित अधिकारियों से सघन सरकारी के समिति के जिम्मेदारों की मनमानी की शिकायत का कार्रवाई की मांग करेंगे
पूरे मामले पर रसूलाबाद तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि मकरन्दपुर कहिंजरी के प्राथमिक बहुउद्देशीय सघन सहकारी समिति पर तकरीबन 400 बोरी खाद मौजूद थी जिसमें 150 बोरी तकरीबन वितरण की जा चुकी है किसानों के भीड़ को मैनेज करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद है खाद वितरण का कार्य नियमानुसार चल रहा है खाद की समस्या कि सूचना किसान संगठन के द्वारा अवगत कराई गई है। मौके पर स्थितियों का अवलोकन करने खुद पहुंच रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *