बस व बैगन आर की आमने सामने टक्कर मे पिता पुत्र की मौत, चार घायल,

Share

महराजगंज तराई (बलरामपुर )/स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन एच 730 राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को शिवानगर गांव के पास बस व कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। देवीपाटन में मां पाटेश्वरी का दर्शन करके लौट रहे  बैगन आर में सवार गोंडा के विशुनपुर बैरिया रौतावां निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा के कोतवाली देहात के विशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत के रौतावां निवासी सुखदेव यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कार से वह परिवार के लोगों के साथ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गये ही। दर्शन करने के बाद वह वापस गोंडा जा रहे थे तभी तुलसीपुर के शिवा नगर गाँव के पास बौद्ध परिपथ पर  सामने से आ रही बस ने उसकी कार को ठोकर मार दी। इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। इसमें कार में सवार सभी घायल हो गए।घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पिता जगदंबा प्रसाद (45) व पुत्र शिवसहाय(20) को मृत घोषित कर दिया। इसके अतिरिक्त हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज व संतोष को मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी गिरिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *