परिवहन मंत्री को सताने लगा सत्ता का डर

Share

बलिया/उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल बीतने के बाद अब सत्ता का डर सताने लगा है दरअसल मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है वीडियो में मंत्री ने कहा विकास कार्य के लिए मैं पैसा भेजता हूँ और यहाँ के अधिकारी उसे लैप्स कर देते हैं, मेरे कार्यकाल के दो साल बचे है मेरा नुकसान होगा तो अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में मंत्री दयाशंकर सिंह सरकारी सिस्टम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया है बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह PWD के डाक बंगले में गेस्ट हाउस का लोकार्पण करने पहुंचे थे जहां कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और लोगो को संबोधित करते हुए जनपद के लापरवाह अधिकारियों को सख्त लहजे में नसीहत देते नज़र आये मंत्री ने कहा मैं विकास के लिए पैसा भेजता हूं लेकिन यहां के अधिकारी उस पैसा को लैप्स कर दे रहे हैं। कहा अढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद समय से कोई कार्य नही हो रहा अगर मेरा नुकसान हुआ तो अधिकारियों नुकसान तय है कहा 5 साल में अढ़ाई साल से ज्यादा बीत गया, कई कार्य स्वीकृत हुए पैसा हमने वहां से भेज दिया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा समय से कार्य नहीं होने पर पैसा लैप्स होकर चला गया, जिला प्रशासन कार्य नहीं कर रहा है 9 महीना पहले रोडवेज बस डिप्पो का हमने शिलान्यास किया लेकिन एक बिल्डिंग गिराने में इतना समय लग गया मेरे कार्यकाल का दो साल बचा हुआ है मैं जनता को क्या जवाब दूंगा? अगर मेरा नुकसान हुआ तो इन सभी मामलों से जुड़े सभी अधिकारियों का नुकसान करूंगा इसमें कोई अधिकारी बख्शेंगे नहीं जाएंगे आप को बताते चले कि परिवहन मंत्री बलिया नगर विधानसभा से भाजपा के विधायक भी है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *