जखनिया गाजीपुर।
33/11 केवी का भुड़कुडा पावर हाउस ओवरलोड की वजह से हमेशा ट्रिप हो जाता है ट्रिपिंग के बारे में विभागीय कर्मचारियों से पूछने पर बताया कि पावर हाउस पर 5 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे क्रमशः चार फीडर पर आपूर्ति की जाती है भुडकुडा,बारोड़ीह,कृषि एवं जलालपुर इन फीडरों को चलाने के लिए कम से कम 10 केवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर होना चाहिए लेकिन 5 केवि के ट्रांसफार्मर से पूरा फीडर चलाया जा रहा है जो ओवरलोड की वजह से हिट होकर हमेशा ट्रिप कर जा रहा है 10 केवि के ट्रांसफार्मर के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से कहा भी गया है लगाने के लिए आश्वासन मिला है लेकिन अब तक लगा नहीं है 10 केवि के ट्रांसफार्मर के लिए फाउंडेशन भी बनाकर तैयार है।क्षेत्रीय लोगों का करना है कि लोग बिजली का बिल समय से भरते हैं लेकिन लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है