दिल्ली/साउथ ईस्ट जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने तेलंगाना से गांजा तस्करी कर दिल्ली लाकर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और वहां एक कंपनी में काम करता था। जिसकी पहचान प्रवीण प्रसाद के रूप में हुई है, यह हुगली का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस टीम ने 20 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है।
डीसीपी रवि कुमार के निर्देश पर एसीपी ऑपरेशन दिलीप सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रमोद आनंद, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार की टीम ने इस इंटरस्टेट गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस को पता चला था कि वेस्ट बंगाल का रहने वाला गांजा तस्कर तेलंगाना से ट्रेन के जरिए तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन आएगा। यहां से निकलकर आगे गंजा की सप्लाई करने के लिए जाएगा।
उस सूचना पर पुलिस टीम ने रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज के पास ट्रैप लगाकर इस आरोपी को पकड़ा। हालांकि पुलिस को अचानक सामने देख यह सरपट दौड़ लगाकर भागने लगा। जिसके कारण पुलिस को फिल्मी स्टाइल में पीछा करके इसे पकड़ने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन यह पुलिस की पकड़ से भाग नहीं सका। जो प्लास्टिक के बैग लेकर यह तेलंगाना से आया था, जब उसकी जांच की गई तो उसमें से गांजा की खेप बरामद की गई। आगे की कार्रवाई पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।