आग की लपटे ने कर दिया दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान को खराब
भदोही। नगर के चौरी रोड पर पायल के पास स्थित एक फर्नीचर की दुकान में शनिवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके चलते दुकान में रखा आलमारी, कुर्सी व गद्दा सहित अन्य फर्नीचर का सामान जलकर खराब हो गया। इस अगलगी की घटना से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।उक्त स्थान पर मो.मोईद पुत्र मो.मोईन की फर्नीचर की दुकान है। नीचे उनके द्वारा दुकान खोल रखा गया है। जबकि प्रथम तल पर उनका परिवार रहता है। शनिवार की रात वें दुकान बंद कर मकान के प्रथम तल पर चलें गए। रात के 9:00 बजे दुकान से उनको धुआं उठता दिखाई दिया। नीचे दुकान में जाकर देखें तो दुकान में रखा आलमारी, फाइबर कुर्सी, सोफा, गद्दा आदि धीरे-धीरे कर जल रहा था। आग लगने की जानकारी होते ही वहां पर आस-पास के लोग की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए। घंटों के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार द्वारा अभी दो माह पूर्व ही फर्नीचर की दुकान को खोला गया है। तभी आग भी लगा गया। दुकानदार मो.मोईद की मानें तो आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी है। दुकान के शिलिंग में बने पीओपी में आग लगने के बाद वह सामान पर चू व गिरकर उसका जला दिया। आग से शिलिंग व दिवार पूरी तरह से खराब हो गया।इस अगलगी के कारण होने वाले नुकसान का दुकानदार द्वारा आंकलन नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।