अग्नि शमन सेवा सप्ताह मनाया  

Share

नई टिहरी(आरएनएस)।  टीएचडीसी के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन केंद्र टिहरी एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई केएचईपी कोटेश्वर के अग्निशमन केंद्र में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर वर्ष 1944 में विक्टोरिया पोर्ट पर हुए अग्निकांड में शहीद हुए 66 फायर फाइटरों को याद कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नुकसानों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह मौके पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एके गौड़ और पारस राणा ने समारोह में प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। इस अग्निशमन सेवा सप्ताह के मध्य केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं एवं अग्निशमन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया। साथ ही बताया कि टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में आपदा प्रबंधन, विभिन्न आपदाओं में स्वयं को एवं अन्य लोगों को बचाने की कला का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। टिहरी परियोजना के सुरक्षा विभाग के इस मौके पर उप प्रबंधक सुरक्षा पुरुषोत्तम सिंह रावत, सूरज बिरखानी, अजीत वर्मा, एसआई कृपाल सिंह, प्रताप चंद, इंस्पेक्टर बीरबल, एसआई परवेंद्र कुमार, एसआई भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *