माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

Share

बलरामपुर/ माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर का प्रथम स्थापना दिवस विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल पर मनाया गया। गत वर्ष इसी दिन श्रीगोरखपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया था।
प्रथम स्थापना दिवस पर माँ पाटेश्वरी मन्दिर, तुलसीपुर के महंत  मिथिलेश नाथ योगी जी मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना एवं हवन किया। कार्यक्रम में आयुक्त देवी पाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के प्रबन्धक  एस पी सिंह, एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जे पी पाण्डेय, एलबीएस डिग्री कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो० आर के पाण्डेय, गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय, रिसिया बहराइच के प्राचार्य प्रो० दिव्यदर्शन तिवारी, एमएलके महाविद्यालय के प्रो० पी के सिंह समेत शिक्षा जगत से जुड़े एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में कई स्थलों पर कल्पवृक्ष, नीम, आम व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *