गौरा चौराहा के पास अवैध रूप से संचालित कथित नर्सिंग होम को सील कर दर्ज कराई गई प्राथमिक सूचना रिपोर्ट

Share

बलरामपुर/विकास खण्ड बलरामपुर के गौरा चौराहा उतरौला रोड पर अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत अस्पताल यादव मेडिकल हाल /सर्जिकल के संचालक प्रेम कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव नौबस्ता मुडिला जनपद बलरामपुर द्वारा  गलत तरीके से इलाज किए जाने के उपरांत सुषमा उर्फ कुसम उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी मनोज यादव उर्फ भोला निवासी ग्राम चौखड़ा गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर की (जच्चा एवम् बच्चा) की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक छह (06) सदस्य टीम का गठन कर जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जांच टीम के सदस्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बलरामपुर डॉ जावेद अख्तर , राजेश कुमार पाण्डेय जिला मलेरिया अधिकारी, अरविंद मिश्रा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी डीपीएम , हरियानंद सिंह वरिष्ठ सहायक  शामिल थे । जांच टीम मौके पर जाकर देखा तो पाया कि यादव मेडिकल हाल/सर्जिकल का संचालक मेडिकल स्टोर की आंड में दो कमरों में अस्पताल चला रहा था। टीम द्वारा जांच किया गया तो अस्पतालअवैध रूप  से।संचालित किया जा रहा था।जांच के उपरांत पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर, प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की सूचना थानाध्यक्ष गौरा चौराहा प्राप्त करा दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *