पहले मतदान फिर जलपान का फर्ज़ निभाने सपिवार मतदान केन्द्र पहुंची डीएम

Share

महिला महाविद्यालय पिंक बूथ पर किया मतदान

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’ का नारा देने वाली जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मतदान दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय में स्थापित पिंक बूथ पर पति नीरज दहिया के साथ प्रातः 07ः00 बजे पहुंच कर मतदान कर पहले मतदान फिर जलपान के फर्ज़ को निभाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 01-01 बूथ महिला, युवा व दिव्यांग मतदाताओं को समर्पित किया गया है। दुल्हन की तरह सजाए गए विशेष कैटेगरी के बूथों के स्वागत द्वार को मतदाता जागरूकता सन्देश से सम्बन्धित फ्लेक्स, स्टैण्डी व गुब्बारों इत्यादि से सुन्दर एवं आकर्षक ढ़ंग सजाया गया साथ ही मतदाताओं के लिए प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक रेड कार्पेट बिछायी गई जिससे मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को उत्सव जैसा माहौल महसूस हो।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *