घोसी,मऊ। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में बीआरसी घोसी पर दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन एवं शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पांच दिवसीय नोडल टीचर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 19 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक चला जिसका समापन रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्रशिक्षण में 68 परिषदीय विद्यालयों के नोडल टीचर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीम ऊर्जा एवं प्रतिभा होती है। जिसे निखारने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने नोडल टीचर्स और स्पेशल एजुकेटर्स से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराएं ताकि वे शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संजय कुमार सिंह, सुधाकर राय और गीता देवी द्वारा 68 नोडल टीचर्स को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शिक्षकों ने भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।