कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजनों व सोहर बधाई की धूम

Share

प्रयागराज।नवगठित संस्था आरोही संस्कृति संगम की ओर से प्रसिद्ध लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान एवं साथी कलाकारों के साथ श्री कृष्ण  महोत्सव में भजन संध्या की प्रस्तुति निम्बार्क आश्रम प्रयागराज मंदिर प्रांगण में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना जय गणपति वंदन गणनायक से हुई इसके बाद  भजनों के क्रम में श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम शिव शंकर को जिसने पूजा ले चल अपनी नगरिया लगन तुमसे लगा बैठे राधे तेरे चरणों की  भजनो प्रस्तुतियां हुई।इसी बीच बाल कलाकारों में वैष्णवी स्वास्ति आयुषी आरोही एवं साईं ब्रदर्स ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां दी।श्री कृष्ण जन्म के साथ ही सोहर एवं बधाई गीतो सारे ब्रज में मची है धूम जन्म लियो नंदलाला बधाईया  बाजे नन्द जी के द्वारे पर भक्तगण खूब जमकर नाचे और इस बधाई और सोहर में साथी कलाकारों में विनीता तिवारी और पूनम तिवारी का साथ रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरोही संस्कृति संगम के  संरक्षक न्यायमूर्ति सुधीर नारायण एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया प्रशंसा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। निंबार्क आश्रम के महंत स्वामी राधा माधव दास महाराज के सहयोग व आशीर्वाद से कार्यक्रम सुनियोजित एवं सफल रहा।संस्था के कला एवं मीडिया प्रभारी विख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मीडिया का कार्यभार सम्भाला और मीडिया को खबर दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित लक्ष्मीकांत दुबे संजीव सिन्हा अखिलेश तिवारी गोपाल भार्गव रमेश तिवारी संदीप केसरवानी अनुराग भार्गव आनन्द भार्गव दुर्गेश दुबे आदि की उपस्थित से कार्यक्रम सफल हुआ।ऑर्गन पर बबलू शर्मा पैड पर अनिल व तबले पर अजय ने संगत किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *