अजीत विक्रम
गाजीपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य को पीएम मोदी द्वारा लाइव उद्घाटन के कार्यक्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सपा-बसपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन दलों का यही हाल है कि गाजीपुर के सांसद ने बसपा से इस्तीफा दिया नहीं कि सपा ने टिकट दे दिया। उन्होने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी केवल चर्चा में बने रहने के लिए केवल उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं इनके बयान पर कोई ध्यान न दें। उन्होने कहा कि अफजाल अंसारी देश के पहले सांसद हैं जो अपने पांच साल के कार्यकाल में जनता के सुख-दुख में शामिल नही हुए केवल अपने और परिवार के लोगों के लिए कोर्ट कचहरी में तारिख पर जाते रहे। वह गाजीपुर के विकास के लिए कोई कार्य नही किये बल्कि अपनी जमानत की डेट पर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते रहे। जिस प्रधानमंत्री सड़क योजना की बात कर रहे हैं वह योजना केंद्र सरकार की है और वह बजट पीएम मोदी ने दी है। यह दुर्भाग्य है कि वह गाजीपुर के सांसद है जिसकी वजह से वह शिलापट्ट के बगल में खड़े हो जाते हैं।