मऊ। यदि इरादे पक्के और कार्यों में ईमानदारी हो तो समाज सेवा और विकास की राह में दुनिया कोई भी बाधा बहुत दिनों तक रुकावट नहीं बन सकती। दुनिया की बड़ी से बड़ी शख्सियतों ने भी अपनी कामयाबी का इतिहास किसी पद अथवा सत्ता से नहीं वरन् अपने दृढ़ संकल्प,कठिन परिश्रम और पक्के इरादे की ताकत से लिखा है। उक्त विचार क्रान्तिकारी स्मारक समिति-मऊ की ओर से शहीद ए आज़म भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर घोसी में आयोजित “सेवा के लिए सत्ता-कितनी जरुरत कितना बहाना’ बिषयक संगोष्ठी एवम् अपने अभिनन्दन समारोह को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए पूर्वांचल के प्रमुख किसान नेता देवप्रकाश राय ने व्यक्त किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,शिक्षकों,साहित्यकारों और मीडिया जगत से जुड़े प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईसा या मुसा हों,प्लेटो या सुकरात हों चाहे लोहिया-जयप्रकाश या फिर गांधी-गफ्फार हों इन सभी ने जनसेवा के लिए पद नहीं प्रयास को महत्व दिया था। मधुबन के पूर्व विधायक अमरेश चन्द्र पाण्डेय ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चिन्ता जताते हुए कहा कि ऐसे समय में जब सेवा के बहाने सत्ता भोग करने वालों की बाढ़ आयी हैं तब स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा बिना किसी राजनीतिक पद के केवल जनसेवा को जुनून बनाकर जनपद को अरबों रुपये के विकास की सौगात दिलाने वाले जननेता देवप्रकाश को सम्मानित किये जाने का कार्य अत्यन्त सराहनीय है। अध्यक्षीय उद्बोधन में समाजवादी चिन्तक लोकतन्त्र सेनानी डॉ०ज्ञानप्रकाश दुबे ने देवप्रकाश को सच्चा कर्मयोगी बताते हुए इस तरह के सम्मान का वास्तविक हकदार बताया। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि सांसद,विधायक,मंत्री या नौकरशाह को सम्मानित करना आज के अवसरवादी परिवेश में बड़ी सामान्य बात हो गयी है लेकिन बिना किसी सत्ता अथवा रसूख के किसी व्यक्ति का प्रबुद्ध समाज द्वारा किया गया अभिनन्दन यह साबित करता है कि अगर समाज में अंधेरा है निराशा है तो परिवर्तन की मशाल भी बुझी नहीं है और वह पूरी ताकत से अपनी आभा बिखेर रही है। समिति के अध्यक्ष प्रो०गिरीश चन्द पाण्डेय के संचालन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में जनसंस्कृति मंच मऊ के मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मऊ के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रो०सुजीत श्रीवास्तव, डॉ०आनन्द कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता धर्मेंन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसियशन के पूर्व अध्यक्ष समाजवादी नेता अतुल राय,रामाश्रय राय,तथा वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता एवम् स्मारक समिति के वरिष्ठ सदस्य एवम् ग्राम प्रधान मान्धाता सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मा०देवप्रकाश राय को समिति की ओर अभिनन्दन पत्र,अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से प्रधानाचार्य डॉ०अजय कुमार पाण्डेय, समिति के महासचिव रामनयन सिंह,राकेश ओझा,राम उदय सिंह, डॉ०राजित यादव,डा०जय सिंह,विद्याभूषण यादव,डॉ०धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव,संजीव द्विवेदी,महेन्द्र प्रकाश यादव,अरुण,आशीष,हर्ष पाण्डेय तथा नीरज तिवारी सहित समिति के अनेक सदस्य और समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े जनपद के गणमान्य नागरिक एवम् बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।