बलिया /ददरी मेला के भूमि पूजन समारोह में शायद यह पहली बार अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला मुख्य अतिथि की जगह सांसद सनातन पाण्डेय ने ही भूमि पूजन कर दिया भूमि पूजन के बाद सांसद ने मीडिया को बताया कि उन्हें पहले दोपहर में भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया था फिर शाम 4 बजे आमंत्रित किया गया मैं निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया था निर्धारित समय पर जब पूजन कार्यक्रम नहीं हुआ तो इसके बाद वह स्वयं आगे आए और भूमि पूजन किया कहा कि मुहूर्त के मुताबिक पूजन किया है भाजपा धर्म की बात करती है लेकिन धर्म के अनुसार कार्य नहीं करती है इस भूमि पूजन के लिये दोपहर बाद 4 बजे का समय निर्धारित किया गया था सांसद सनातन पाण्डेय समय से पहुंच गये थे लेकिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समय से नहीं पहुंच पाये इससे नाराज होकर और संध्याकाल होते देख सनातन पाण्डेय ने भूमिपूजन कर के नारियल फोड़ मेला का शुभारम्भ कर दिया इस एकाएक हुए घटना क्रम से मुख्य राजस्व अधिकारी,अध्यक्ष नगर पालिका और अधिशाषी आशिकारी किमकर्तव्यविमूढ़ होकर खड़े देखे गये सांसद बलिया सनातन पाण्डेय के चले जाने बाद पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन के साथ नंदीग्राम पशु मेला ददरी मेला परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुभाष कुमार तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें