समारोह में पहुंचने पर हॉस्पिटल के एमडी बुद्धिसागर पांडेय ने राकेश चतुर्वेदी का किया अभिनंदन
नाथनगर/संतकबीरनगर। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराना समाज का सबसे पुनीत कार्य माना जाता है। शिक्षा जहां व्यक्तित्व का निर्माण करती है वहीं सही समय पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मानव समाज के लिए संजीवनी साबित होती हैं। उक्त बातें जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने शुक्रवार को महुली में नव सृजित लीलावती प्लस हॉस्पिटल के ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के बाद कही। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा जनपद पूर्णतः ग्रामीण परिवेश से ही आच्छादित है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का तमाम प्रयास के बाद भी अभी अभाव दिखता है। उन्होंने कहा कि जिले के सामर्थ्यवान तबके की तरफ से लगातार इन अभावों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। महुली का नवसृजित लीलावती प्लस हॉस्पिटल इसी कड़ी का ही एक हिस्सा है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी जिम्मेदारों की तरफ से लगातार सुगम, सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण अंचल के लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज मिलने पर ही संस्थानों की स्थापना का उद्देश्य सफल होगा। उन्होंने नव सृजित लीलावती प्लस हॉस्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और अनुभवी चिकित्सकों की मौजूदगी के लिए एमडी बुद्धिसागर पांडेय को बधाई दिया। श्री पांडेय ने ओपनिंग सेरेमनी में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। श्री पांडेय ने पूर्व प्रमुख द्वारा दिए गए सुझावों को अपना मूलमंत्र बताते हुए मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, संदीप उपाध्याय, भाजपा नेता उदयराज राजभर, सुनील पांडेय, सुनील मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।