आजमगढ़/अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने जिलाध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के साथ बैठक की ।अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा मजबूत रहा है,बीच में हमे बरगलाया गया,हम बिखरे और कमजोर हो गए,अब समय आ गया है हम संगठित होकर पुनः मजबूत होगे, जिले को मजबूत करने के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह जी पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की घोषणा किया,।क्षत्रिय एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहना कर,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया,तथा मंडल प्रभारी अखिलेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष अजय सिंह, व पूरी कमेटी ने माल्यार्पण कर जबरदस्त स्वागत किया, मंडल प्रभारी ने कहा कि बड़े भाई विक्रम बहादुर सिंह जी को पूर्वांचल प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने से जिले के क्षत्रियों को मजबूत स्तंभ मिल गया इससे पूरे क्षत्रिय समाज में खुशी का माहौल होगा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बहुत धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जिले में बड़ा कार्यक्रम कर क्षत्रिय समाज को पूरी तरह संगठित किया जाएगा। कहा दहेज रहित विवाह होना चाहिए ,आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की। कहा हमारी कोम को जो भी महत्व नहीं देगा,हमारी कोम भी उनका साथ नही देगा। जिले के मंडल प्रभारी अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजपूतानी पगड़ी, माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह, एवं भदौरिया जी आदि लोगों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया।इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर सिंह अशोक सिंह, कुंवर भारत सिंह, राजेश सिंह भोला, गुलाब सिंह,संजय सिंह,भूपेंद्र सिंह,राकेश सिंह बबलू, आदि लोगों की उपस्थिति रही।