जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को पूर्व प्राचार्य प्रो.शरद कुमार का आगमन हुआ। प्राध्यापक कर्मचारियों ने प्रो कुमार के आगमन को एक उत्सव के रूप में मनाया। प्रो. कुमार, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कॉलेज को शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया का जोरदार स्वागत करते हुए आयोजित समारोह में शिक्षक, कर्मचारी और शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया। समारोह की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्री निवास सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रो.शरद कुमार का स्वागत किया तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पूर्व प्राचार्य को सम्मानित किया। लेखाकार सत्यप्रकाश सिंह द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर प्रो कुमार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “प्रो. शरद कुमार का नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनके कार्यकाल में कॉलेज ने कई शैक्षणिक सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास देखे। वहीं प्रो.शरद कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन और मेहनत के महत्व पर जोर देते हुए कहा हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरे लिए हमेशा एक विशेष स्थान रखता है। यहां के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री आईक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह डॉ धर्मेन्द्र यादव डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ राघवेन्द्र पांडेय डॉ रवीन्द्र मिश्र डॉ अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह राकेश चौबे सूरज कुमार जायसवाल कमलेश प्रसाद विरेन्द्र दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।