हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला पीजी कॉलेज का स्थापना दिवस

Share

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नात‌कोतर महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह ‘कल्चरल क्लब’ द्वारा हर्ष उल्लास के साथ सोमवार को मनाया गया। विदित हो कि महाविद्यालय की स्थापना 3 दिसंबर 1977 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री कालीचरण के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर प्राचार्य अनीता कुमारी ने कहा कि हम महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। महाविद्यालय का ध्येय है कि हम मूल्य परक शिक्षा के साथ छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराए ।
इस अवसर पर ‘कल्चरल क्लब’ द्वारा गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गायन में अर्चिता गुप्ता ने प्रथम स्थान तथा सोनाली यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खुशी सिंह का तृतीय स्थान रहा। नृत्य में खुशी गुप्ता, सोनम कुमारी एवं मानसी अग्रवाल, प्रज्ञा पाण्डेय तथा क्रिष्टी वर्मा ने क्रमशः प्रथम से लेकर पंचम स्थान तक प्राप्त किया।
संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था की गुणवत्ता का आकलन उसमें पढ़ने वाली छात्राओं से होती हैं। मुझे यहाँ आकर प्रीतिकर हर्ष का अनुभव हो रहा है। समाज सेवी अजय आनंद ने कहा कि महिला महाविद्यालय गाजीपुर के संस्कृति निर्माण में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम यहाँ भले नहीं पढ़े हैं लेकिन हमारी माँ और बहनों ने यहाँ से शिक्षा हासिल की है जिसकी छाप मुझ पर है।
इस अवसर पर गिटार वादक सम्राट सिंह और गायक अजय ने अपनी शानदार प्रस्तुति से खूब वाह वाही लूटी। आपने कार्यक्रम के दौरान गायन एवं वादन के बारीकियों को भी सिखाया। गरुण टाकिज की नृत्य शिक्षिका कुमकुम ने नृत्य की बारीकियों को बताते हुए ‘मेरे ढोलना गीत’ पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब के संयोजक डॉ निरंजन कुमार यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *