रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय बसंत कालीन शिविर का हुआ समापन

Share

ललितपुर- पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दु धर्मार्थ न्यास, झांसी द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल ललितपुर में चार दिवसीय बसंत कालीन शिविर का प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह के संरक्षण एवं आर० पी० सिंह के प्रभार में सफल आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारम्भ दिनांक 05-03-2025 दिन बुधवार को 8 बजे से हुआ , शिविर के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थीयों को शिविर के प्रति उत्सुकता एवं अभिरूचि जागृत करने के लिए अपने ओजपूर्ण उदबोधन से प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह   ने शिविरार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात शिविर के प्रथम चरण में कैम्प कमांडेंट शेरसिंह एवं सहायक कैम्प कमांडेट प्रवीण कांत चतुर्वेदी के संरक्षण में 143 शिविरार्थी एवं 10 अध्यापकों का समूह जनपद के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री माताटीला शैक्षिक भ्रमण पर गया । शिविरार्थियों ने अपने सुयोग्य अध्यापकों के कुशल निर्देशन में देवी दर्शन कर स्थान के विषयमा में पौराणिक स्रोत के आधार पर ज्ञान प्राप्त किया । शैक्षिक भ्रमण से वापस आने के पश्चात शिविरार्थियों ने कीडा प्रभारी जावेद अली एवं स्वनिल द्विवेदी के कुशल निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सायंकाल कैम्प फायर के अवसर पर संगीत शिक्षक मुकेश सोनी , नंदिता एवं  के कुशल निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया , जिसमें उपस्थित सभी शिविरार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ योग विशेषज्ञ अनुराग चतुर्वेदी एवं मुकेश साहू के निर्देशन में छात्रों के स्वास्थ रक्षा के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के योगासनो का अभ्यास कराया गया । नगर के प्रसिद्ध ईएनटी डा० अनुपम मिश्रा और डॉ रक्षा मिश्रा ने शिविरार्थियों को हैल्थ एवं हाईजीन विषय पर विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण नियमों को बताया एवं अपनी दिनचर्या का अंग बनाने हेतु प्रेरित किया। शिविरार्थियों को कला अध्यापक प्रवीर सिंह ने कला कौशल के द्वारा गृह साज-सज्जा की सामग्री तैयार करना सिखाया । जिसमें छात्रों द्वारा बडे सुंदर एवं आकर्षक टियारा बनवाकर कला के प्रति प्रेरित किया । शिविर समापन के अवसर पर शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्रों एवं प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यपक राजेंद्र सिंह एवं शिविर प्रभारी आर०पी० सिंह द्वारा पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर के द्वितीय चरण (तृतीय दिन) में दिनांक 07.03.25 दिन शुक्रवार को  8 बजे से कक्षा 4 से 8 तक की छात्राओं का शिविर आयोजित किया गया । तत्पश्चात शिविर के द्वितीय चरण में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह के संरक्षण, कैम्प कमांडेंट श्रीमति प्रतिमा श्रीवास्तव एवं सहायक कमांडेट अमीता द्विवेदी एवं नंदिता के निर्देशन में 105 छात्राएं एवं 10 अध्यापकों का समूह जनपद के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री माताटीला धाम शैक्षिक भ्रमण पर गया । शिविरार्थियों ने मॉ मालिनी की अद्वितीय प्रतिमा के दर्शन कर उनकी स्तुति एवं भजनों का गायन किया एवं स्थान की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन कर प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया।
सायंकाल कैम्प फायर के अवसर पर संगीत शिक्षक मुकेश सोनी एवं नंदिता और अमिता के कुशल निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उपस्थित सभी शिविरार्थियों ने भरपूर आनंद लिया।
शिविर के चतुर्थ दिवस का आरंभ भी  योग विशेषज्ञ  अनुराग चतुर्वेदी एवं  मुकेश साहू  के निर्देशन में छात्राओं के स्वास्थ रक्षा के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के योगासनो का अभ्यास कराया गया। नगर की प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डा० शिल्पी जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक जैन ने शिविरार्थियों को हैल्थ एवं हाईजीन पर विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण नियमों को बताकर अपनी दिनचर्या का अंग बनाने हेतु प्रेरित किया।
शिविरार्थियों को कला अध्यापक श्री प्रवीर सिंह, मिस श्रेया जैन ने कला कौशल के द्वारा टियारा तैयार करना सिखाया।
शिविर समापन के अवसर पर शिविर में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं एवं प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्रीमति कमलाक्षी झां (पत्नि जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार झा) ललितपुर द्वारा पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं विद्यालय प्रशासन एवं अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। विश्व महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए उत्कृष्ट आयोजन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक महोदय ने शिविर के सफल आयोजन पर अभिभावकों, अतिथियों एवं समस्त विद्यालय परिवार के प्रति सधन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *