गाजियाबाद/ स्मार्ट सिटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर का आयोजन एस.जी. इंप्रेशन, राजनगर एक्सटेंशन केडीपी के सामने. गाजियाबाद में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 175 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, दांतों की जांच, ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बोन मिनरल डेन्सिटी (बी.एम.डी.), पी.एफ.टी. एवं जनरल फिजिशियन चेकअप किया गया। 25 महिलाओं का मेमोग्राफी परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में डा० गौरव सक्सेना, डा० ममता सक्सेना, डा० नीरज, डा० राम एवं उनकी टीम के सदस्यों नीतू यश, मनीषा, अनुज, सम्बुल आदि नें सहयोग किया। रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष रो० दीपक अग्रवाल एवं सचिव रो० भारती गर्ग द्वारा सभी डाक्टर्स एवं उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया। इन सभी को सहयोग एवं प्रतिभाग से ही यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया। इन सभी को सहयोग एवं प्रतिभाग से ही यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।