सोनभद्र। गरीबी और हालात की मार झेल रहे सैकड़ों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेकर आनंद पटेल ‘दयालु’ जी के नेतृत्व में यह अभियान निरंतर जारी है। जो बच्चे कभी कबाड़ बीनने और मजदूरी करने को मजबूर थे, आज वे स्कूल की ओर बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक शिक्षा क्रांति है। आनन्द पटेल ‘दयालु’ ने बताया कि, हमारा संकल्प हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना, कबाड़ बीनने वाले और मजदूरी करने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचाना, समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हर हाल में स्कूल पहुंचाना है। यही हमारा संकल्प और अभियान है। यदि आप भी किसी एक बच्चे को स्कूल भेजने में मदद करेंगे, तो यह अभियान और मजबूत होगा। आइए, इस ज्ञानयज्ञ में सहभागी बनें और हर बच्चे को शिक्षा का हक दिलाने में योगदान दें।