जयंती के उपलक्ष्य में किया गया फल वितरण व आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन

Share

बहराइच l मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता श्री सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज की माता राज राजेश्वरी  जगत जननी माता की जयंती के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल दिन शनिवार को मानव उत्थान सेवा समिति मानवधर्म मंदिर बहराइच की प्रभारी महात्मा  संध्या बाई व महात्मा प्रेमधारा बाई की अगुवाई में बहराइच शाखा के सभी प्रेमी व मानव सेवा दल कार्यकर्ताओं के सहयोग रिसिया के नंदा पुरवा प्राथमिक  विद्यालय में  प्रधानाध्यापिका  सोनिया साहू व समस्त स्टाप शाखा कार्यकर्ता मानव सेवा दल स्वयंसेवक आदि लोगों की मौजूदगी में फल वितरण किया गया l उसके बाद रिसिया बाजार में स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया l सत्संग उपरांत प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सैकड़ों प्रेमी भक्त मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *