रिजल्ट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान।
शिकारपुर/ शुक्रवार को पहासू ब्लॉक क्षेत्र के जीडीएस इंटरनेशनल स्कूल सुरजावली का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया इस मौके पर सभी कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य गोरखपाल सिंह ने अवगत कराया की हमारे विद्यालय का परीक्षा फल बहुत ही उत्तम रहा है कक्षा 5 में पलक प्रथम तथा मीनू द्वितीय तथा मोनिका तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार समस्त कक्षाओं के प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया प्रबंधक सोमलता राज द्वारा सभी छात्रों को आगामी वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की गई इस मौके पर गोरखपाल सिंह अभय सिंह कुमकुम हिना सौम्या सोमलता राज सहित आदि अभिभावक उपस्थित रहे।