गुस्ल शरीफ के साथ गाजी मियां के मेले का हुआ समापन

Share

गुस्ल शरीफ के साथ गाजी मियां के मेले का हुआ समापन

भदोही। मर्यादपट्टी स्थित हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी रह.अलै. का उर्स सोमवार को गुस्ल शरीफ के जुलुस के साथ संपन्न हुआ। गुस्ल शरीफ का जुलूस दोपहर के समय तीन बजे मेला परिक्षेत्र के बड़ा कुआं से जमील अंसारी नेता के नेतृत्त्व में निकाला गया। जुलूस में गाजी मियां के चाहने वाले हिन्दू-मुस्लिम सभी शामिल रहे। जो उनकी शान में नातो मनकबत के अशआर पढ़ते हुए चल रहे थे। जिसमें उनके चाहने वाले मटके में गुस्ल का पानी लेकर चल रहे थे। भिस्सी शरीफ का अखाड़ा में हजरत सैयद सालार गाजी के नाम की सदाएं बुलंद की जा रही थी नारे से समूचा मेला परिक्षेत्र गुंजने लगा। जुलूस में पुरुष के साथ ही काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। आस्ताने पर पहुंच कर लोगों ने गुस्ल के पानी को सभी को पिलाया। उसके बाद शाम के समय मेले का समापन हुआ। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेतृत्त्व डीएम सिंह गहरवार हजरत सैयद सालार मसूद गाजी सरकार के दर पर पहुंचे जहां श्री गहरवार चादर चढ़ाई और अपने मुल्क में अमन, सुख, शांति की दुआ मांगी। इस मौके पर डीएम सिंह गहरवार ने कहा भदोही का ऐतिहासिक गाजी मियां का मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक होता है। मेले में हर वर्गों का समावेश होता है जो अन्य जनपदों के लिए नजीर होता है। कहा इस मेले को हर वर्गों के लोग मिलजुल कर सकुशल सम्पन्न कराते हैं। कहा हमारा भारत  नाना प्रकार के भाषाओं व नाना प्रकार के वेश भुषाओं के रहने वालों का देश है जो दुनिया के किसी भी देश मे ऐसा देखने को नही मिल सकता। कहा यही हमारे देश की खूबसूरती है जो पूरे विस्ह व में प्रसिद्ध है। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष नुरैन खां, सरपरस्त डीएम सिंह गहरवार, हारुन खां, खुर्शीद खां मोछा, अफजाल अंसारी, रहमुद्दीन मंसूरी, शेरू खां, नशीर हाशमी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *