मर्यादपट्टी स्थित गाजी मियां का मेला सकुशल संपन्न

Share

मर्यादपट्टी स्थित गाजी मियां का मेला सकुशल संपन्न
भदोही। हजरत सैयद सालार गाजी मियां का ऐतिहासिक मेला सोमवार को सकुशल संपन्न हो गया। 2 जून दिन रविवार से इस मेले की नगर के मर्यादपट्टी मोहल्ले में स्थित हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने से शुरूआत हुई थी। सोमवार को मर्यादपट्टी से मेले का समापन हुआ। इस अवसर पर गाजी मियां मेला कमेटी के अध्यक्ष नुरैन खां ने बताया कि गाजी मियां का यह मेला भदोही का सबसे प्राचीन मेला है। जिसमें शामिल होने के लिए जनपद सहित गैर जनपदों से तकरीबन 50 से 60 हजार लोग पहुंचते हैं। यह मेला दो दिन यानी 2 3 जून को मर्यादपट्टी में लगा। उन्होंने बताया कि लगभग 35 वर्षों से हमारे ही देख-रेख में मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। मेले में सफाई, पानी व लाइटिंग के साथ ही साथ खोए हुए बच्चों को मिलाने के लिए कैंप का इंतजाम नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाता चला आ रहा है। श्री खां ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कोतवाली पुलिस द्वारा निभाई जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भी कैंप लगाकर मेले में आने वाले लोगों की तबियत खराब हो जाने पर दवाएं दी जाती है। उन्होंने बताया कि जब से हम मेले का आयोजन कर रहे हैं। उन वर्षों की अपेक्षा इस साल मेले में नगर पालिका परिषद का इंतजाम काफी अच्छा और सराहनीय रहा। इतना अच्छा इंतजाम फिलहाल अभी तक नहीं किया गया था। श्री खां ने मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा किए गए चाक-चौबंद व्यवस्था पर जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके ही बदौलत इतना बेहतरीन व्यवस्था मिल पाई। कहा हमारे एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने मेले की हकीकत तहसीलदार सहित अधिकारियों से लेते रहे। कहा एसडीएम साहब चुनाव हुए काउंटिंग को लेकर मेले में न आ सके लेकिन उनकी निगाह बराबर बनी रही। श्री खां ने कहा मेले में आने वाले लोगों ने भी इस व्यवस्था की तारीफ की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *