गाजीपुर: जिला कारागार में ब्रह्मा कुमारीज  संस्था ने मनाया रक्षाबंधन

Share

गाजीपुर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज संस्था की ओर से गाजीपुर जिला कारागार में रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी ब्रह्मा कुमारीज की बहनें कैदियों को राखी बांधने के लिए आईं। बहन स्मिता के नेतृत्व में संस्था की सदस्यों ने 39 महिला कैदियों और लगभग 250 पुरुष कैदियों को अपने हाथों से राखी बांधी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे, जेलर शेषनाथ यादव, उपकरापाल रविंद्र सिंह, शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव और अभय मौर्य सहित जेल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। ब्रह्मा कुमारीज संस्था की ओर से संजय, वंश नारायण, संध्या और प्रिंसी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज की बहनों ने कैदियों को प्यार, भाईचारे और सकारात्मकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। इस पहल का उद्देश्य कैदियों के जीवन में आशा और सकारात्मक बदलाव लाना है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *