अफजाल अंसारी के जीत के लिए रणनीति में जुटे कांग्रेसी गाज़ीपुर

Share

लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर । सोमवार को लंका मैदान स्थित मैरिज हॉल में इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त मीटिंग हुई ।जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडेय उपस्थित रहे। इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का मोमेंटो देकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि अविनाश पांडेय ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस के पांच न्याय में 25 गारंटी को बताते हुए गाजीपुर की सम्मानित जनता से इन्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी को भारी मतों से विजई बनाने के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय सभी इंडिया एयरलाइंस के कार्यकर्ताओं को सतर्क होकर अपने बूथ पर अच्छे से निगरानी कर वोटिंग कराये। यह चुनाव मोदी सरकार और हिंदुस्तान के जनता के बीच होने जा रहा है। मौके पर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ माननीय राजेश तिवारी जी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम जी, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामगोपाल यादव जी, एवं कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव दिवांशु पांडे जी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव माधव कृष्ण जी,युवा कांग्रेस जिला महासचिव ब्रिजेश सिंह कुंदन खरवार दीपक सिंह सुफियान सत्यार्थ, हर्ष पांडे अमरकेश जायसवाल ,प्रदेश सह सचिव जावेद आलम,शशांक उपाध्याय एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *