गाजीपुर: ग्रामीण खेल लीग में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Share

गाजीपुर। युवा कल्याण विभाग और खेल संघ के समन्वय से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन तलवल स्थित खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 9 नवंबर 2024 को संतोष कुमार बिद, भावी जिला पंचायत सदस्य, ने फीता काटकर और 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो, और फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों में जिलेभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
एथलेटिक्स स्पर्धा में सबजूनियर 100 मीटर दौड़ में मु. मारूफ खेरूला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 800 मीटर में बृजेश बिद ने जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में निखिल शर्मा ने 100 और 200 मीटर दौड़ में बाजी मारी। सीनियर वर्ग में 100 मीटर में संदीप शर्मा सोंहवलिआ से प्रथम रहे। कबड्डी में सबजूनियर बालक वर्ग में आसमानीचक ने पहला स्थान हासिल किया और जूनियर वर्ग में बेलवा रसूलपुर विजेता रही। सीनियर कबड्डी बालक वर्ग में भी आसमानीचक की टीम ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल में सबजूनियर बालक वर्ग में डीलिया, जूनियर वर्ग में शेखपुर और सीनियर वर्ग में तलवल की टीम विजेता रही। कुश्ती में 48 किलोभार वर्ग में आदर्श त्यागी और 57 किलोभार वर्ग में अखिलेश यादव विजेता बने।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद और कृष्णा कुमार द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित करके किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर सिंह, सोनू, रामअवध, अनूप राय, और वॉलीबॉल कोच कृष्णा कुमार भी मौजूद रहे।
इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया, और उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने खेल कौशल को और निखारें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *