गाजीपुर – जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अख्तियारपुर स्थित अंबेडकर पार्क में पीडीए (प्रगतिशील समाजवादी गठबंधन) चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रामकेवल राम ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय सचिव बाबा वाहिनी आलोक कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मजदूर सभा सुनील यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, प्रदेश सचिव युवजन सभा कमलेश यादव सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष भयंकर यादव, ब्लॉक प्रभारी दारा यादव, सेक्टर प्रभारी उमाशंकर यादव, बूथ प्रभारी रवींद्र कुमार, बेचू यादव, एवं महिला पदाधिकारी गुलैची देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, लालसा देवी, सीमा देवी, सुदामी देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।