गाजीपुर पुलिस ने महाराजगंज कस्बा लूटकांड का किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Share

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने महाराजगंज कस्बा में 75 हजार रुपये की लूट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय हमराह टीम ने 21 सितम्बर को की गई कार्रवाई में अभियुक्त वकील कुमार बिन्द (28 वर्ष) पुत्र रामवृत बिन्द तथा राजेश कुमार बिन्द (26 वर्ष) पुत्र जीता बिन्द, दोनों निवासी सकरा मडहुआ, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 75,000 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नं0 UP61BP7337 बरामद की गई है।
दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी प्रकाश में आया है, जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 729/25 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली, गाजीपुर दर्ज है।
इस सफल गिरफ्तारी में थाना कोतवाली पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। मामला दर्ज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *