गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव गांव स्थित तिराहे पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा विद्युत सप्लाई ध्वस्त हो जाने पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया। ध्वस्त विद्युत सप्लाई व्यवस्था को लेकर उतरांव तिराहे पर क्षेत्र के लोगों द्वारा चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना था कि ग्रीनफील्ड हाईवे के कार्य में लगे ट्रक द्वारा ग्यारह हजार विद्युत आपूर्ति के खंभे को तोड़ दिया गया जिसके चलते दर्जनभर गांव की विद्युत सप्लाई पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी हुई है। इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद विद्युत विभाग जब विद्युत सप्लाई चालू नहीं कराया तो इससे जुड़े लोगों ने उतरांव तिराहे पर जमकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित विद्युत विभाग के लोगों ने शुक्रवार से काम लगाकर विद्युत सप्लाई सुचार करने का आश्वासन दिया, उसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।