भदोही। समग्र शिक्षा अभियान के तहत श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के तत्वावधान में सोमवार को बीआरसी औराई पर लो विजन छात्रों में चश्मा वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 32 लो विजन छात्रों के बीच चश्मा का वितरण किया गया।
इस दौरान श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली द्वारा 28, 29 व 30 अक्टूबर-2024 के बीच जनपद के विभिन्न बीआरसी नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त बीआरसी पर नेत्र परीक्षण के बाद 32 छात्रों को चश्मे के लिए चिन्हित किया गया था। आज उन बच्चों में चश्मा वितरित करने के लिए बीआरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा तथा श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के आउटरीच कोऑर्डिनेटर विद्या प्रकाश विद्या प्रकाश ने चिन्हित किए गए सभी लो विजन छात्रों में चश्मे का वितरण कर उसके प्रयोग के विषय पर विचारपूर्वक जानकारी दी गई। संस्था के द्वारा चार बच्चों को सर्जरी के लिए भी चिन्हित किया गया था। श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली में उन सभी बच्चों का ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चों को दिखाई देने लगा है। उन बच्चों के अभिभावक काफी खुश दिखे। इस मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटर रजनीश कुमार पांडेय, अभिषेक पाठक, सुशील उपाध्याय, मनोज कुमार, संदीप वर्मा, मीरा प्रजापति, विवेक पाठक, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, सम्वत मिश्र व राम प्रवेश पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।