भदोही। एथलिटिक्स की दुनिया मे भारत देश का नाम रौशन करने वाले भदोही के नई बाज़ार स्थित अब्बास नगर निवासी मो0 इरफान राइन का रविवार को एमएलसी आसुतोष सिंहा व सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी सहित सपाजनों ने उनके आवास पर पहुंचकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर एमएलसी आसुतोष सिंहा ने कहा बहोत ही गर्व की बात है आज जिस तरह से कालीन की दुनिया मे भदोही का नाम विश्वस्तर पर चमकता हुआ नजर आ रहा है आज मो0 इरफान राइन ने अमेरिका जैसे बड़े देश मे गोल्ड मेडल जीत कर भारत देश का नाम पूरी दुनिया मे चमकाने का काम किया है। कहा भारत सरकार देश के युवाओं को हर तरह से आगे बढ़ने का मौका दे ताकि युवा को ऊर्जा मिले और वह देश का नाम रौशन कर सकें। श्री सिंहा ने श्री राइन को और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा भदोही में प्रतिभावानो की कमी नही है बस इन्हें निखारने की जरूरत है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार को चाहिए कि देश के युवाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने का मौका दें। श्री सिद्दीकी ने मो0 इरफान राइन के पिता अली हसन राइन व उनके परिजन को मोबारकबाद दी। इस मौके पर एमएलसी आसुतोष सिन्हा, सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, नान्हक यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाल विद्या विकास यादव, कामिल अंसारी, दिलीप भीम कनोजिया, हाजी सुहेल अंसारी, हिर्दय नारायण प्रजापति, संतोष यादव, विजय सोनकर, कलाम अंसारी, राजकुमार यादव, जाहिद अंसारी आदि प्रमुख रूप से रहे।