सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर। गोल्डन लायनेस क्लब द्वारा सराहनीय पहल करते हुए आर्थिक सहयोग कर जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी कराई गई।
पालिकाध्यक्ष डॉ एम पी सिंह की धर्मपत्नी समाजसेविका डॉ जसविंदर कौर ने बताया कि आगे भी गोल्डन लायनेस क्लब द्वारा समाज हित में ऐसे नेक कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बेटियां समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। उनके बिना समाज की कल्पना करना भी बेमानी है। बेटियां मां-बाप पर बोझ नहीं बल्कि लक्ष्मी का रूप होती हैं।आज समाज में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी आजीविका के लिए भी कडा संघर्ष करना पड़ता है। उनके लिए बेटीयों का विवाह किसी बड़े आर्थिक खर्च से कम नहीं है।बेटी की शादी मां बाप के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। और जरूरतमंद के लिए तो ये जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाती है। गोल्डन लायनेस क्लब के मेम्बरों के सहयोग से आगे भी इसी तरह के समाजिक कार्य किये जायेंगे।
इस नेक कार्य में समाजसेविका डॉ जसविंदर कौर, क्लब अध्यक्ष मान्या कर्णवाल, सुरभि कर्णवाल, शारिका चौधरी, डॉ मोना, शालनी कर्णवाल,रिम्पल कौर,रजनी कर्णवाल, अमरप्रीत कौर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।