हलिया (मिर्जापुर)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार की दोपहर में बिटिया आने वाली बारात के बरातियों के तैयारियों को लेकर मिष्ठान बनाया जा रहा था कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से बिटिया को देने के लिए रखा सामान जलकर राख हो गया था जिस पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र व सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी व तहसीलदार लालगंज आशीष कुमार पांडेय ने बिटिया के विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए मिठाई पाल को सहायता राशि अपने तरफ से दिया है जिससे एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने ग्यारह हजार रुपए, तहसीलदार लालगंज आशीष कुमार पांडेय पांच हजार रुपए, पशु चिकित्सक कमलेश कुमार पांच हजार रुपए, खंड विकास अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांच हजार रुपए,सचिव मनोज गौड़ ग्यारह हजार रुपए, ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह उपासना सिंह पांच हजार रुपए, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह दस हजार रुपए, थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज बारह हजार रुपए, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महुगढ विजेंद्र पांडेय एक हजार,गलरा अरुण कुमार मिश्र एक हजार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदौली धीरज मिश्रा एक हजार,खोदाई पुर गांव निवासी मुकेश दूबे एक हजार रुपए की नगद सहायता राशि तत्काल दिया है जिससे पीड़ित परिवार के बिटिया की शादी संपन्न हो सकें। इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि आगजनी से हुई घटना से मौके पर पंहुचकर पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से सहायता राशि तत्काल दिया गया है साथ ही पीड़ित को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए कार्रवाई किया जा रहा है।