भदोही। थाना गोपीगंज की पुलिस ने गौ तस्करी में लिप्त गिरोह के 3 गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कंटेनर वाहन में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 30 राशि गोवंश (सांड) व 3 नाजायज चाकू को बरामद किया गया। थाना गोपीगंज की पुलिस द्वारा बीती रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर पुलिस ने लाला नगर टोल प्लाजा के पास से कंटेनर ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध के लिए जनपद के रास्ते बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 30 राशि गोवंश (सांड) को बरामद किया। इसके साथ गौ-तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन शातिर गौ-तस्कर उजैर खां पुत्र स्व.इजहार खां निवासी पनकरा थाना डुमरिया जनपद गया बिहार, आजम पुत्र आलम निवासी कस्बा फलावदा थाना फलावदा जनपद मेरठ व मो.इस्लाम पुत्र तोतिया निवासी कारी कुंआ कस्बा लावण इंचौली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 नाजायज चाकू भी बरामद किया गया है। गोवंश व वाहन को कब्जे लेते हुए गौ-तस्करी में प्रयुक्त वाहन के स्वामी सहित गौ तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा स्थानीय थाना में धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में गौ तस्करों ने गोवंशों को जनपद के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाना बताया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राजेश यादव, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह यादव, शिवसहाय उपाध्याय, अखिलेश दुबे, आरक्षी जितेंद्र सिंह, अतुल कुमार, जयप्रकाश मौर्य व दिनेश कुमार थाना गोपीगंज शामिल रहें।