राष्ट्रीय आय व योग्यता में सरकारी स्कूलों का दिखा जलवा

Share

जनपद मेरिट सूची में विशाल गुप्ता को संयुक्त रूप से प्रथम रैंक

जरवल/बहराइच। नेशनल मीन्स कम मेरिट  छात्रवृत्ति परीक्षा के रिजल्ट में जरवल विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है। राष्ट्रीय स्तर की योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 9 बच्चों को सफलता मिली। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उ० प्र० द्वारा सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के रिजल्ट में बहराइच जनपद से 172 छात्र सफल हुए, जिसमे जरवल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह के छात्र विशाल गुप्ता ने 136 अंको से प्रथम रैंक प्राप्त की। इस बारे में एआरपी मो० अहमद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा परिणाम में जनपद की मेरिट लिस्ट में उ०प्रा०वि० तप्पेसिपाह से विशाल गुप्ता प्रथम स्थान, उत्तम राजपूत को 21वां स्थान, उ०प्रा० वि० नासिरगंज से छात्रा अंकिता यादव 26वां, प्रियंका 29वां नंदनी 42वां, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली से छात्र अमन कुमार 26वीं, रोशनी वर्मा 37वीं, अनीता देवी 44वीं तथा विकास खण्ड के दूरस्थ विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरपुर कोनिया से छात्र जय निषाद का 40वे स्थान पर चयन हुआ है।बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके शिक्षकों की प्रशंसा की।एआरपी कल्पना मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन करने वाले बच्चों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों द्वारा स्कूल समय के बाद अतिरिक्त कक्षाये संचालित की गयीं, व्हाट्सएप ग्रुप पर परीक्षा की तैयारी से संबंधित शैक्षिक सामग्रियों का निरंतर प्रेषण कर बच्चों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और बच्चों के कठिन परिश्रम का नतीजा है कि इस वर्ष विकास क्षेत्र के 9 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में सफलता हासिल की। गौरतलब है कि छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के दौरान 12-12 हजार की चार किस्तों में कुल 48000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिससे छात्र आगे की पढ़ाई अनवरत रूप से जारी रख सकें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *