ग्राम पंचायत यूसुफपुर का एक्सपोजर विजिट के लिए हुआ चयन ग्राम वासीयों में हर्ष 

Share

गाजीपुर। विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत यूसुफपुर के‌ यूवा प्रधान जय विक्रम सिंह‌ “गोलू” व‌ प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह (वरिष्ट समाज सेवि) मनिहारी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनपद गाजीपुर से ग्राम पंचायत यूसुफपुर प्रथम प्रधान के रुप में पूणे महाराष्ट में एक्सपोजर विजिट के लिए चयन हुआ है जिसे लेकर ग्राम वासियों में हर्ष है।ग्राम पंचायत यूसुफपुर विकास खण्ड मनिहारी जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश से प्रथम प्रधान के रुप में जय बिक्रम सिंह “गोलू” का एक्सपोजर विजिट‌ के लिए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूणे महाराष्ट में जाने के लिए चयन‌‌ किया गया है।जिससे पांच दिनों का एक्सपोजर विजिट रहेंगी।प्रधान को लखनऊ निर्देशालय से पत्र मिला है। इस दौरान प्रधान नें‌ बताया कि अपनें‌ग्राम पंचायत में करायें गये विकास कार्यों को जाकर दिखानें और वहां के एक्सपोजर विजिट में सीखनें कार्य करेंगें। जिससे‌ विकास कार्यों में माडल रुप में ग्राम पंचायत क्षेत्र और जनपद में एक संदेश दिया जा सके कि हमारा ग्राम पंचायत हमारा गांव एक शहरी क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो सकता है।जिसको शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता, तकनीक की दुनिया में सोशल‌ मीडिया से लेकर सभी चीजों पर ध्यान केन्द्रित हो। उत्तर प्रदेश से 25 ग्राम पंचायत का चयन एक्सपोजर विजिट हेतु किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत यूसुफपुर गाजीपुर जनपद से एकलौता ग्राम पंचायत होगा। यह भी बताया कि हमारें गांव में मेरे चार वर्ष के कार्यकाल में नंगा तार मुक्त केबिल करण और हर पोल पर हाई मैक्स स्ट्रीट, खूला नाला मुक्त अंडर ग्रांउड सीवर व उपर सी सी इंटर लाकिंग मार्ग, ग्राम पंचायत में डिजिटल पंचायत भवन व डिजिटल लाइब्रेरी भब्य आकर्षण में, साव॔जनिक शूलभ काम्पलेक्स, हर परिवार में  शूलभ शौचालय के पात्रता  निर्माण से खूलें में शौच से मुक्ति, खेल मैदान को भब्य स्टेडियम बना नया स्वरुप,खाद्य रसद विभाग, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, कुडा कम्पोजिट घर, त्रैमासिक स्वास्थ शिविर में स्वास्थ्य जांच व ईलाज, वृद्धा, विधवा, विकलांग पात्रों को शत प्रतिशत पेन्सन लाभ, उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर परिवार को मुफ्त बाटला चूल्हा रेगूलेटर, प्रधान मंत्री‌ आवास योजना से 60% पक्का घर से लाभान्वित ग्राम वासी, नदी के नालों पर‌ वंधाकरण कर वृक्षारोपण कर हरित क्रान्ति व भागते भूगभ॔ से रक्षा व जल संरक्षण जैसे महत्वपूण॔ कार्य की उपलब्धि व प्रदेश व‌ केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराना हमारी प्रथम प्रमुखता है जिससे हमारा गांव एक प्रदेश में आदर्श गांव स्थापित हो सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *