डिवाइन ग्लोबल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Share

जमानिया। हरपुर स्थित डिवाइन ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों के नवाचार की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. रामउग्रह यादव और विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत किया।बच्चों ने रेडार सिस्टम, विंड मिल, ट्रैफिक सिस्टम, फाइटर प्लेन मूवमेंट, स्मार्ट सिटी, ज्वालामुखी (वल्कैनो), सोलर सिस्टम और प्रदूषण नियंत्रण जैसे शानदार प्रोजेक्ट तैयार किए। इनमें से रेडार सिस्टम को सबसे ज्यादा सराहना मिली। विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश यादव ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां बच्चों की सोच को नया आयाम देती हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं। विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार ने भी विज्ञान और तकनीक में बच्चों की रुचि को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सरस्वती ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एकेडमिक हेड रितु यादव, प्रमोद कुमार, गौसिया खान, संजय कुमार, आकाशदीप, सोनाली जायसवाल, आनंद तिवारी, रवि सिंह, खुशबू सिंह, विजेश, निजिया खातून, शांति सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *