एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कोडिंग कार्यशाला का भव्य उद्घाटन

Share

गाजियाबाद/एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी गाजियाबाद के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने जीनस हेल्थ केयर सॉल्यूशन एंड आई टी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 20 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक चलने वाली एक सप्ताह की मेडिकल कोडिंग कार्यशाला का भव्यउद्घाटन किया। कार्यशाला का शुभारं भडाय रेक्टरए स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज डॉ शालिनी शमा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों शिक्षकों और छात्रोंका गर्म जोशी सेस्वागतकिया और कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को नवीन तमतकनी कों और विचारों से अवगत कराने के साथ. साथ उनके कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगा। इस आयोजन में एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रोफेसर ;डॉ प्रसेनजीत कुमार प्रो.वाइस चांसलर ;प्रशासन पीयूष श्रीवास्तव रजिस्ट्रार डॉ जीवरतन जीनस हेल्थ केयर सॉल्यूशन के प्रबंधनि देशक श्री विकास महेश्वरी और सुंदरदीप फामेर्सी कॉलेज के निदेशक डॉ आर डी गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठितगणमा न्यव्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस पहल को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रति बद्धता का प्रतीक बताया। तकनी की सत्रों का संचालन जीनस हेल्थ केयर की शिक्षक सुश्रीपलक गोयल सुश्री हिमानी सिंघल औरश्री सोमेश भट्ट ने किया। कार्यशाला में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज सुंदरदीप फामेर्सी कॉलेज और अन्य संस्थानों के छात्रों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया जो स्वास्थ्य से वाक्षेत्र में मेडिकल को डिंगके बढ़ते महत्व को दशार्ता है। कार्यक्रम का संचालन स्कूल आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की सहायक प्रोफेसर सुश्री गौरी गोयल ने किया


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *