बुगरासी।
कस्बे में रविवार की शाम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन आफाक उर रहीम खान ने फीता काटकर किया। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से शुरू हुई शोभयात्रा मंगल बाजार की ओर बढ़ गई। कस्बे के मुख्य मार्गों पर जगह जगह शोभायात्रा के स्वागत की तैयारियां की गईं। उधर अम्बेडकर भवन पर शोभायात्रा के भव्य समापन समारोह के लिये भी चाक चौबंद इंतज़ाम किये गये। सुरक्षा के मद्देनज़र कस्बा चौकी पुलिस के अलावा थाना पुलिस भी मौजूद रही। कमेटी की तरफ से झम्मन सिंह, साहब सिंह, रामरूप सिंह, ओमप्रकाश, नीटू सिंह, हरकेश सिंह, पीतम सिंह, शिवकुमार सिंह, रोहताश सिंह, साहब सिंह आदि ने व्यवस्था बनाई। उधर शनिवार को स्कूलों में भी बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।