गाजीपुर। काशी की धरती पर बुद्ध नगर कॉलोनी सारनाथ वाराणसी में सेवानिवृत्त सैनिक का घर आते समय हुआ भव्य स्वागत गाजीपुर जनपद के सेवानिवृत्त सैनिक का पैतृक निवास मनिहारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुरहरी पोस्ट मलिकपुरा थाना शादियावाद गाजीपुर के मिल निवासी हैं सेना में जेसीओ पद से सेवानिवृत्त हुए रमेश सिंह यादव का सम्मान जनक एवं गरिमामय स्वागत किया। सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति सैनिक के सम्मान को देखकर लोगों में देशभक्ति और सौहार्द का जज्बा जाग उठा इस अवसर पर भाई बंधु इष्ट मित्र शिक्षक संगठन के आनंद प्रकाश सिंह यादव, शिवबच्चन यादव, अजय विक्रम सिंह, मनीष यादव अभिराम यादव इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।