ग्राम पंचायत अल्हवा में ग्रीन चौपाल कार्यक्रम आयोजित

Share

प्रयागराज।यमुनानगर के विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत अल्हवा में स्थित ग्राम सचिवालय भवन सभागार में आयोजित ग्रीन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन प्रयागराज मण्डल प्रधान अल्हवा अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ शहजादे सोशल एक्टिविस्ट ने कहा कि पर्यावरण एवं ऑक्सीजन हितार्थ तथा स्वच्छ शुद्ध वातावरण संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन चौपाल एक पेड़ मां के नाम का अभियान काबिले तारीफ है।उन्होंने कहा जीवन के लिए सांस हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम अभियान को हम सब मिल कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करें।ग्राम प्रधान लीडर ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी मां पिता अथवा बुजुर्गों के नाम राष्ट्र हित में एक एक पेड़ लगा कर उसे पालन पोषण करें तैयार करें तो उन मां और जिसके स्मृति में पेड़ लगाए जाएंगे उनकी आत्मा को शांति भी मिलेगी साथ ही मानव जीवन के लिए वन,वन्य जीव ऑक्सीजन जैव विविधता संरक्षण जल संरक्षण शुद्ध जलवायु वन से जल और जल से अन्न,आदि आवश्यकता की पूर्ति होगी।उन्होंने कहा कि ग्राम समाज के सभी लोग जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं हरियाली लाएं वनों वृक्षों प्राकृतिक रमणीक वनो पर्वतों वन्य जीवों को सुरक्षित रखे,सामाजिक वानकी वन प्रभाग कोरांव वन रेंज प्रयागराज के उक्त अभियान की एक हरित क्रांति ला कर प्रकृति और सरकार का सहयोग प्रदान करें।शहजादे ने गांव और क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन किया कि गांव और सरकार समाज की सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा करें साफ सफाई का ध्यान देकर स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों और पटरियों को गंदगी मुक्त करे पशुओं को आवारा मत छोड़े।प्रधान ने अपने सदस्यों पदाधिकारियों शिक्षकों अभिभावकों से भी बच्चों को पौधरोपण उनकी रक्षा उनके फायदे नुकसान के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।साथ ही बन अधिकारियों से वनों की सुरक्षा में तन्मयता से ईमानदारी पूर्वक योगदान का निवेदन किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय वन अधिकारी कोरांव प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में उप वन रेंजर कोरांव मथुरा प्रसाद यादव वन दरोगा मानवेन्द्र सिंह वन रक्षक आशीष सिंह गुलजार अहमद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अल्हवा पंकज दीक्षित पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हिंछ लाल कोल मिश्री लाल सूर्यदिन सिंह रोजगार सेवक पंचायत ऑपरेटर अल्हवा नागेन्द्र कुमार विश्वकर्मा वन कर्मचारी रमाशंकर कोल लालू दरबारी लाल राम जनक शर्मा हामिद अली लालजी कोल राजेंद्र प्रसाद कमलेश केसरी राम सिंह पटेल अनस अहमद प्रधान प्रतिनिधि आदि महिला पुरुष उपस्थित रहे।सभागार के बाहर ग्रीन चौपाल को सफल कराने हेतु उक्त अभियान में सामूहिक फोटोग्राफी की गई।इस मौके ग्राम पंचायत अल्हवा के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *