गुलावठी पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड में वांछित नौ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share

बुलंदशहर। समर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2024 को वादी आसिफ पुत्र हाजी अनवार निवासी ग्राम महौली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना गुलावठी पर सूचना दी गयी कि उसके चाचा ईशाक पुत्र आशिफ व चाची जमीला पत्नी ईशाक निवासी गांव महौली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर की गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठी डन्डा व फरसा से वार कर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त घटना के क्रम में थाना गुलावठी पुलिस द्वारा जांच और छानबीन में नामजद अभियुक्तों आरिफ, मोबीन, माजिद, साकिर, अफताब, शोकिन, नदीम, हाजी शहीद, अकिल उर्फ भूरा को ग्राम आसिफाबाद चन्दपुरा महोली रास्ते से एत्माद सराय जाने वाले तिराहे के पास आम के बाग से अवैध असलाह, कारतूस, एक लाख तेरह हज़ार आठ सौ रूपये नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल लाठी डन्डे व फरसा बलकटी को बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर पंजीकृत मुकदमे में 3/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *