गुरु मात-पिता गुरु बन्धु सखा, तेरे चरणों में  स्वामी मेरे कोटि प्रणाम- विष्णु पंडित

Share

ललितपुर- आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर चैप्टर ने गुरूपूर्णिमा के अवसर पर जनपद में प्रथम बार महासत्संग का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मेरठ से पधारे सुविख्यात कलाकार विष्णु पंडित जी ने गुरूदेव की वन्दना गुरू मात-पिता गुरू बन्धु सखा” सुनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। झांसी से पधारीं सिंगर रुचि अरोरा  ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है सुनाया और श्रोताओं से खूब वाह-वाही लूटी। भजनों के क्रम में सिंगर विष्णु पंडित जी ने शिवोहम की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को आर्ट ऑफ लिविंग के सत्संग के परम्परागत जय राधा रमण हरि बोल, जय जय राधा रमण हरि बोल” भजन को सामूहिक रूप से गाया गया जिस पर सभी उपस्थित गुरूभक्तों ने जमकर नृत्य किया। क्या बच्चे, क्या महिलायें और क्या पुरुषार्थ, सभी ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया। सत्संग के दौरान गुरुदेव की मधुर वाणी के साथ गहन ध्यान कराया गया। ध्यान के पश्चात सभी को असीम आनंद की अनुभूति हुई। महासत्संग के समापन के पूर्व अतिथियों का मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। शुभम देवलिया की सुपुत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सागर में इक लहर उठी तेरे नाम की” गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए शहर के प्रमुख उद्योगपति व गहोई सेवा समिति के अध्यक्ष  शरद खैरा  का माल्यार्पण कर आर्ट ऑफ लिविंग के जिला प्रतिनिधि सुबोध शर्मा विश्वास ने सम्मानित किया। बताते चलें कि सतसंग में संगीत की कमान जनपद के प्रख्यात कलाकार कैलाश शर्मा, हरिशंकर शर्मा संभाले रहे। सत्संग में शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे जिनमें सिने अभिनेता अशोक देवलिया, विख्यात गायक मुकेश बेगी मधुर प्राकृतिक चिकित्सालय के संचालक अनुराग चतुर्वेदी, एड. मुकेश साहू, परशुराम साहू, रवीन्द्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, टीटू गुप्ता, आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर के सर्वश्री गहोई सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष  ओ.पी. गुप्ता, जगजीत सिंह जाखड़, जगदीश द्विवेदी, श्रीमति उमा द्विवेदी, श्रीमति राकेश देवी जाखड़, किडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति अंजलि त्रिवेदी इंजीनियर. हाकिम सिंह, अनिल रावत, सुबोध गोस्वामी, डा. प्रबल सक्सेना, इंजी. बालमुकुन्द सोनी, रवि श्रीवास्तव, अनिल शिवहरे, भगवती शरण सोनी, राजेन्द्र गुप्ता नैया पं बृजेश चतुर्वेदी, सुलभ गुप्ता, सुनील गुप्ता, अर्पित बासु शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के अंत में डीडीसी के मेम्बर सुबोध शर्मा, जगदीश द्विवेदी, जगजीत सिंह जाखड़, शुभम देवलिया ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *